पूरे देश में कोरोना टेस्ट की कीमत एक होः सुप्रीम कोर्ट

0

पूरे देश में कोरोना टेस्ट की कीमत एक होः सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। कोरोना इलाज को लेकर लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। कहीं बेड का इंतजाम नहीं है तो कहीं मरीजों का पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस बदहाली पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों तल्ख टिप्पणी की थी। आज फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए। वहां जरूरी उपाय करने के लिए कदम उठाए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोगियों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करें। सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। जस्टिस भूषण ने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए उचित दर तय की जानी चाहिए। देश भर में इस संबंध में एकरूपता होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशभर में कोविड टेस्ट की कीमत एक होनी चाहिए। कहीं ये 2200 रुपये है तो कहीं 4500 रुपये। गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के टेस्ट का दाम घटा दिया था। दिल्ली में पहले करीब 4500 रुपये में टेस्ट किया जा रहा था, जबकि अब सिर्फ 2400 रुपये में ये टेस्ट किया जाएगा। यही कारण है कि अब दिल्ली में तेजी से टेस्ट करने की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली सरकार का दावा है कि बीते दिन राजधानी में 20 हजार टेस्ट हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.