रेड जोन में आने के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग
बाजार में उमड़ रही भारी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
रेड जोन में आने के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बाजार क्षेत्र में भीड़ के कारण आज पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया। मंगल पड़ाव क्षेत्र में लोगों की जबरदस्त भीड़ के कारण पुलिस के भी पसीने छूट गए। लाकडाउन की सीमा सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक का ऐलान होने पर बाजार में लोग उमड़ पड़े। लोगों के अधिक पहुंचने के कारण अव्यवस्था का माहौल रहा साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हैं। पुलिस आम जनता से बार-बार अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो और मास्क का उपयोग करो लेकिन लोगों पर पुलिस की अपील का खास असर नहीं पड़ रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो हल्द्वानी के हालात और बिगड़ सकते हैं। बाजार में अब फल सब्जी के ठेलों की मात्रा भी बढ़ गई है। प्रशासन भी इनके आगे लाचार है। प्रशासन भी कब तक समझाये। इनका कहना है कि हमारी रोजी-रोटी का साधन यही है। हम सुबह कुआं खोदते हैं और शाम को पानी पीते हैं। रोजगार नहीं करेंगे तो परिवार भूख से वैसे भी मरेगा। परिवार का भरण पोषण करना उनकी मजबूरी है। पुलिस प्रशासन भी उनसे कुछ कहने में कतरा रहा है।