एमएनए के खिलाफ पार्षदों का आंदोलन जारी

0

एमएनए के खिलाफ पार्षदों का आंदोलन जारी
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। मुख्य नगर अधिकारी के खिलाफ पार्षदों का हल्ला बोल जारी है। रविवार को पार्षदों ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान के आवास के बाहर प्रदर्शन कर एमएनए को हटाने की मांग की। इस दौरान पार्षदों ने चैहान को एक ज्ञापन भी सौंपा। पार्षदों का कहना था कि एमएनए की कार्यप्रणाली के खिलाफ पार्षदों में ही नहीं बल्कि आम जन-मानस में भी रोष व्याप्त है। जब से एमएनए के चार्ज संभाला है तभी से वह शहर के विकास कार्य को प्रभावित करने का काम करते आ रहे हैं। नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कार्यों को अभी तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका है जिस कारण से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पार्षदों को जनता के सवालों से रूबरू होना पड़ रहा है। शहर का विकास ठप होने की वजह से पार्षदों के समक्ष भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पार्षदों द्वारा जब भी किसी कार्य को लेकर उनसे मिलने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर मिलने से मना कर दिया जाता है। क्षेत्र में विकास न होने के कारण पार्षदों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान निगम में स्कैनिंग के बाद हर कर्मचारी, ठेकेदार और आम जनता को एंट्री दी जा रही है लेकिन जब भी कोई पार्षद किसी कार्य से निगम कार्यालय जाता है तो उसे निगम के मुख्य गेट में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिससे कहीं न कहीं पार्षदों के सम्मान को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी का स्थानान्तरण करने की मांग की ताकि शहर में अवरुद्ध हुए विकास कार्य दोबारा शुरु कराए जा सकें। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान ने इस संबंध में संगठन के साथ ही सरकार से वार्ता कर समस्या का सकारात्मक हल निकालने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुशील चैहान, अंबर सिंह, आयुष तनेजा, सुनील कुमार, प्रमोद शर्मा, शिव कुमार गंगवार, शैलेन्द्र रावत, विधान राय, विरेंद्र आर्या, विनय विश्वास, निमित शर्मा, बबलू सागर, शैलेन्द्र रावत, पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा, सोनू अनेजा, शालू पाॅल, जितेंद्र यादव, सीमा गुप्ता, रामकिशन, पुष्पा कोली, प्रकाश धामी, पिन्टू पाल, भुवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
श्याम जाजू से भी लगाई गुहार
रुद्रपुर। पार्षद सुशील चैहान ने इस प्रकरण से भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को भी अवगत कराया। पार्षद सुशील चैहान ने प्रदेश प्रभारी से दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान कहा कि मुख्य नगर अधिकारी की कार्यप्रणाली के सवालों के घेरे में है। निगम बोर्ड में प्रस्तावित एक भी काम आज तक शुरु नहीं हो सका है जिस कारण से पार्षदों को जनता को जवाब देना भारी पड़ रहा है। उन्होंने शहर के विकास के लिए एमएनए को हटाने की मांग की। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने इस संबंध में सरकार से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन पार्षदों के साथ खड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.