बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी गंभीर
नशे में था बस चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी गंभीर
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। बेकाबू बस ने खकरा पुल के पास एक बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक चालक पति की दर्दनाक मौत हो गयी और पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे सितारगंज अस्पताल भर्ती कराने के बाद हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है। घटना के वक्त बस चालक नशे में था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। सुंदरपुर निवासी 25 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र भूड़ सिंह रविवार सुबह अपनी पत्नी गुरनाम कौर को लेकर बाइक संख्या यूके06एपी 8946 पर सितारगंज से अपने गांव सुंदरपुर जा रहा था। खकरा पुल के पास ड्यूटी मोड़ पर बनबसा से आ रही बस संख्या यूके05पीए 0537 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक ड्यूटी मोड़ से खकरा पुल तक बस के साथ घिसटती चली गयी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गये। सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के शिकार दंपत्ति को तुरंत सितारगंज अस्पताल पहुंचाया। जजहां चिकित्सकों ने मंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। गुरनाम कौर की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। मृतक का डेढ़ वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की मापता जगीर कौर, भाई कुशाल सिंह और इकलौती बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त बस चालक पान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कुंडी चैड़ जिला पौड़ी नशे की हालत में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक श्रीनगर से बीस मजदूरों को लेकर बनबसा आया था। सुबह उसने मजदूरों को बनबसा में उतारा और उसके बाद वह वापस कोटद्वार जा रहा था इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।