बदहाल सड़कों के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रही पदयात्रा
गड्ढों से बेहाल सड़कों के कारण रूद्रपुर का व्यापार हो रहा चैपटःगाबा
बदहाल सड़कों के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रही पदयात्रा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कंाग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने लगातार दूसरे दिन क्षेत्र की बदहाल सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर अपनी पदयात्रा को जारी रखते हुये मलिक कालोनी, ईश्वर कालोनी, भूरारानी रोड, काशीपुर रोड, इन्द्रा चैक से लेकर नगर निगम होते हुये डीडी चैंक, नैनीताल रोड से होते हुये सिविल लाईन्स तक की 10 किलोमीटर पद यात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान जनता से रूबरू होते हुये कांग्रेस के जिला महासचिव सुशील गाबा नें कहा कि आज बस्तियों की बात तो छोड़िये, रूद्रपुर की आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र कहे जाने वाली काशीपुर बाईपास रोड व सिविल लाईन तक का बुरा हाल है। काशीपुर बाईपास रोड व सिविल लाईन में अनेकों बैंक, इलैक्ट्रोनिक शोरूम, कलर लैबें, बेकरी, मिष्ठान भंडार, होटल, मोबाईल शोरूम, कपड़ों की दुकानें स्थित होनें से बड़ी संख्या में ग्राहकों की आमद होती है। यहां सड़कों पर ईतने बड़े-बड़े गड्ढें हैं कि ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इससे ग्राहकों का ध्यान बाजार से हट कर शाॅपिंग माल की तरफ जा रहा है। इससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी जिम्मेवारी भी नगर निगम की है। जहां कांग्रेस राज में व्यापार की तरक्की के लिये प्रयास किये जाते हैं, वहीं भाजपा राज में आर्थिक परिक्षेत्रों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान तक नहीं देकर व्यापारियों से धोखा किया जा रहा है। कंाग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें आगे कहा कि व्यापक जनहित में सड़कें बनाये जानें व मरम्मत कराने की मांग को लेकर वह अपना यह पदयात्रा अभियान लगातार जारी रखेंगें। जब तक सत्ताधारी भाजपा व नगर निगम सड़कें बनवाना प्रारम्भ नहीं करते, वह इन टूटी सड़कों पर चलते रहेंगें। कल बुद्धवार से वार्डवार पदयात्रा अभियान चलेगा।