ट्रक में सवारी ला रहे चालक परिचालक पकड़े
मुकदमा दर्ज, पुलिस ने तीनों क्वारंटीन के लिए भेजा
ट्रक में सवारी ला रहे चालक परिचालक पकड़े
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने रामपुर बाॅर्डर पर एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें एक सवारी मिलने पर आरोपी चालक और परिचालक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को क्वारंटाइन में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात रामपुर बाॅर्डर पर एसआई सत्येन्द्र बुटोला के नेतृत्व में पुलिस ड्यूटी कर रही। इसी दौरान एक ट्रक संख्या यूपी 22एटी-1872 की तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन में एक सवारी बैठी पाई गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि वाहन चालक रामपुर के लाल नगला केमरी निवासी फुरकान पुत्र नसीव अहमद और परिचालक फहजान पुत्र इकरार के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लघंन के दौरान वाहन में सवारी बैठा कर लाने का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार यात्री हल्द्वानी क्षेत्र का निवासी है। वाहन चालक,क्लीनर समेत उसके सवार यात्री को क्वारंटाइन में भेज दिया। उन्होंने बताया कि बाॅर्डर पर सख्ती से चैंकिग की जा रही है। चैंकिग के दौरान किसी प्रकार की कोताही नहीं हो रही। बाॅर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों को चैंकिग के दौरान लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सीपीयू ने तीन संदिग्ध पुलिस को सौंपे
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सीपीयू प्रभारी अनीता गैरोला साथी नीरज रावत और रविन्द्र नेगी के साथ हल्द्वानी रोड पर वाहनों चैंकिग कर रहे थे। इसी बीच सीपीयू की नजर ई रिक्शा में सवार तीन संदिग्धों पर पड़ी। सीपीयू ने ई रिक्शा को आवास विकास के पास पंहुचकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर तीनों के बयान अलग अलग होने पर सीपीयू को संदिग्ध लगे। बाद में तीनोें को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द का दिया। कोतवाल ने बताया कि तीनों को क्वारंटाइन के लिये भेज दिया। वह रामपुर की ओर से चोरी छिपे आ रहे थे।