सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे कांग्रेस नेता आशीष अरोरा

पूर्वांचल समाज व बाल्मीकि महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

0

सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे कांग्रेस नेता आशीष अरोरा
काशीपुर(उद संवाददाता)। करोना आपातकाल में जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा सहयोग देकर मानवता की मिसाल पैदा की,वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और व्यापारी समाजसेवी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी के द्वारा लगभग 40 दिन से लगातार जरूरतमंद और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक दिन सुबह -शाम तैयार भोजन और राशन की किट वितरित कर एक नई मिसाल पैदा की गई, समाजसेवी आशीष अरोरा बॉर्बी के द्वारा प्रत्येक दिन सुबह और शाम लगभग 2000 लोगों को तैयार भोजन का वितरण किया जा रहा है और जरूरतमंद और मजदूर तबके के लोगों को 18 किलो की राशन के कटों का वितरण भी निरंतर किया गया,समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि उनके द्वारा कोरोनाआपातकाल में काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग रसोइयों का संचालन कर अपने साथियों के साथ तैयार भोजन का वितरण किया जा रहा है ,जिसके लिए वह किसी से भी कोई आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं, केवल अपने संसाधनों की सहायता से मानवता के लिए कमजोर और जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं,उन्होंने बताया कि इस बीच क्षेत्रीय भ्रमण के समय उन्हें अनेकों ऐसे परिवारों को देखने का अवसर मिला जिनके पास आय का कोई भी साधन ना होने के साथ-साथ जरूरी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उन्होंने संकल्प लिया कि कारोना आपात काल के समय वह अपनी दोनों रसोइयों के संचालन से तैयार भोजन और राशन की कीटो का वितरण करेंगे, उन्होंने बताया कि वह अब तक लगभग 5000 लोगों को 18 किलो की राशन की कीटो का वितरण कर चुके हैं,एवं प्रत्येक दिन लगभग 17 00 लोगों को सुबह-शाम तैयार भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं, लॉक डाउन में शासन द्वारा दी गई छूट होने पर उन्होंने आगामी समय तक अभी अपनी रसोइयों का संचालन अस्थाई रूप से रोका है,भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति में वह समाज के बीच पुनः अपनी रसोइयों का संचालन कर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और राशन की किट को उपलब्ध करवाएंगे, वही पूर्वांचल समाज व बाल्मीकि महासभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेसी नेता और समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उनका माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.