घर जाने की मची होड़ में उमड़ी भीड़

आईएसबीटी और ऋषिकेश पहुंचे हजारों लोग,पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले

0

देहरादून( उद संवाददाता)। राजधानी देहरादून में फंसे हजारों लोग आज अचानक आईएसबीटी और ऋषिकेश की ओर निकल पड़े। इस दौरान लोगों में अपने घर गढ़वाल जाने के लिए अफरा तफरी मच गई। हजारों की संख्या में लोगों को देखकर पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए आनन -फानन में आईएसबीटी पर बसों की व्यवस्था कराकर लोगों को घरों की ओर रवाना किया गया, वही ऋषिकेश में ही लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उनके वाहनों को ऊपर जाने दिया गया । गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में ही हजारों लोग फंसे हुए हैं जो कि अपने घर गढ़वाल की ओर जाना चाहते हैं ,इन लोगों में अधिकतर उत्तरकाशी ,पौड़ी गढ़वाल ,चमोली टिहरी ,गढ़वाल आदि जिलों के हैं, जोकि कई दिनों से राजधानी देहरादून में फंसे हुए थे लेकिन आज प्रातः देहरादून के आईएसबीटी बस अîóे पर इन लोगों का हुजूम लग गया। अचानक इतनी संख्या में लोगों के पहुंचने से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए पुलिस प्रशासन ने भी लोगों की समस्या देखते हुए रोडवेज प्रबंधन को बसों की व्यवस्था करने को कहा गया इसके बाद कुछ लोगों को बसों से जांच करने के उपरांत उनके घर की ओर रवाना किया। यही स्थिति कमोबेश ऋषिकेश की दिखाई दी जहां टिहरी ,चंबा ,उत्तरकाशी की ओर जाने वाले लोगों का हुजूम लग गया कई लोग यहां वाहन के पास लेकर पहुंचे थे ,इन लोगों को अपने घर जाना था लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां भी प्रशासन ने लोगों की जांच कर उन्हें उनके गांव की ओर रवाना किया। ऐसे में दिख रहा है कि अब लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है क्योंकि देश में लाॅक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लोगों को लगता है कि आगे भविष्य में भी लंबे समय तक लाॅक डाउन का समय से घर पहुंचना जरूर है इसी बात को सोचते हुए लोग अपने घर की ओर जाना चाहते हैं। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रेल विभाग से बाहर फंसे लोगों को लाने की अपील की है जिससे बाहर फंसे लोगों को भी अब यह डर सता रहा है कि कब रेल आएगी कब घर जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.