नदियों में खनन शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू
डीएम ने दिये 30 अप्रैल तक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सर्किट हाउस मंे मंगलवार की देर सांय जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वन विकास निगम के अधिकारियों ने 30 अप्रेल तक पुनः खनन प्रारम्भ कराये जाने के लिए तैयारियों के लिए समय मांगा, साथ ही खनन समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही उच्च अधिकारियों को लाकडाउन की स्थिति में खनन प्रारम्भ कराने हेतु जमीनी हकीकत से अवगत कराते हुये खनन प्रारम्भ कराने की स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने लाकडाउन मानकों के अनुपालन के अनुसार नदियों मे पुनः खनन प्रारम्भ कराने की तैयारियों हेतु 30 अप्रेल तक का समय दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना सकं्रमण पर प्रभावी रोेक लगाने लिए लाकडाउन प्रभावी है जिसमे श्रमिकों मे सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य है साथ ही श्रमिकांे को मास्क, सेनिटाइजेशन, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ ही श्रमिकांे का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण वन निगम द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। वन निगम द्वारा खनन समिति के समक्ष गौला नदी के गोरापडाव, बेरीपडाव व लालकुआं गेट खोलने के साथ ही नंधौर नदी में एनके-1 गेट, दाबका नदी में दाबका गेट तथा कोसी नदी में बंजारी प्रथम व द्वितीय गेट खोलने का प्रस्ताव रखा, साथ ही बताया कि सभी गेटों पर खनन हेतु पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी श्रमिकांे का खनन क्षेत्रोें के आसपास रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होेने कहा कि खनन क्षेत्र में मौजूद श्रमिकों के अलावा बाहर से कोई श्रमिक नही आयेंगे और ना ही खनन वाहन चालक बाहर से आयंेगे, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। बैठक मे निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी खनन श्रमिक मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन करेंगे, पालन ना करने की दशा मे चालान किया जायेगा तथा जो खनन वाहन चालक बिना मास्क पहने वाहन चलायेगा या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करेगा ऐसे वाहनों खनन पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) एसएस जंगपांगी, प्रभागीय वनाधिकारी नितीश मणी त्रिपाठी, हिमांशु बागरी, क्षेत्रीय प्रबंधक वन निगम कुमाऊं जीसी पंत,आरएम वन निगम पश्चिमी बीडी हरर्बाेला, महाप्रबन्धक केएमवीएम अशोक जोशी,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, प्रभारी अधिकारी खनन गौरव चटवाल, भू वैज्ञानिक रवि नेगी, उपजिला धिकारी विवेक राय, वीएन शुक्ला, विनोद कुमार, एआरटीओ संदीप वर्मा, डा0 गुरदेव सिह, विमल पाण्डे, डीएलएम योगेन्द्र सिह श्रीवास्तव, अनीश अहमद,जेपी भटट, कृष्ण कुमार उपाध्याय आदि मौजूद थे।