सीमाएं सील फिर भी यूपी के दूधिये उत्तराखंड में बांट रहे दूध

खुफिया रास्तों से चल रहा आवागमन

0

मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। राज्य की सीमाएं सील होने के बावजूद दर्जनों दूधिये खुफिया रास्तों से हर दिन यहां आकर डोर टू डोर यहां आकर दूध बाँटने के बाद सुरक्षित तरीके से वापस घरों को लौटते देखे जा रहे हैं। प्रशासन की यह चूक भविष्य के लिए बड़े खतरे की घंटी है। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनता कफ्र्यू के बाद बीते 24 अप्रैल से समूचे देश में लाॅक डाउन का ऐलान का ऐलान करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गयी है। संक्रमण की तेजी से बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए जिले व राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं ताकि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आवागमन ना हो सके लेकिन दूधियों पर प्रशासन की इस कार्यवाही का कोई फर्क नहीं पड़ा। वह लाॅक डाउन में भी खुफिया रास्तों से राज्य की सीमा पार कर आबादी वाले मोहल्लों में डोर टू डोर दूध बांटते देखे जा रहे हैं।  नाम ना छापने की शर्त पर एक दूधिया ने बताया कि बताया कि पैगा चैकी के समीप दूध से जुड़े कुछ कारोबारियों को पुलिस ने सीमा लांघते हुए पकड़ा लेकिन बाद में ले देकर छोड़ दिया। यहां बता दें कि समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के तहसील ठाकुरद्वारा के सैकड़ों लोगों ने काशीपुर में मकान बना लिए हैं जिनका आवागमन विपरीत परिस्थितियों में भी पैतृक गांव होता रहता है। कानून की आंख में धूल झोंक कर खुफिया रास्तों से चल रही आवाजाही बड़े खतरे का संकेत है।  काबिले गौर है कि लाॅक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए प्रशाशन द्वारा दी 6 घंटों की ढील में खुलने वाली दूध की डेरी पर अधिकांश दूध समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से खपत किया जाता है। देखने वाली बात यह है कि जब राज्य की सीमाएं सील है तो ऐसे में दुग्ध कारोबारी दूध की भारी-भरकम केनंे  लेकर सीमा पार कैसे कर कैसे कर जाते हैं  यह अपने आप में में बड़ा सवाल है।

प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे तंबाकू उत्पाद

काशीपुर। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में 20 अप्रैल से तंबाकू निर्मित गुटखा बीड़ी सिगरेट सुरती की पुड़िया पान मसाला शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के बावजूद बेलगाम कारोबारी चोरी-छिपे नशीले पदार्थों पदार्थों की बिक्री कर कानून की धज्जियां उड़ाने पर तुले हैं। प्रशासन यहां थोक कारोबारियों पर नकेल नहीं कस पा रहा। लाॅक डाउन के दौरान ढील में काजीबाग कटोरा ताल, आवास विकास ,चैती मोड़, वैशाली काॅलोनी, खड़कपुर देवीपुरा, टांडा उज्जैन, अल्ली खां, थाना साबिक, कवि नगर ,गौतम नगर समेत ग्रामीण इलाकों में किराने की दुकानों पर धड़ल्ले से तंबाकू युक्त सामग्री की बिक्री की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.