कोटा में फंसे उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को हल्द्वानी लाया गया
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोटा राजस्थान में फंसे उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के करीब 220 छात्र छात्राओं को करीब 20 बसों द्वारा हल्द्वानी लाकर मेडिकल परीक्षण करने के बाद उनके जिलो को रवाना कर दिया गया है, मेडिकल परीक्षण के दौरान किसी भी स्टूडेन्ट में कोई लक्षण नही मिले हैं, सभी छात्र छात्राये अपने घर लौटने के बाद खुद को सेल्फ क्वारन्टीन करेंगे, जनता कफ्र्यू के बाद से यह सभी छात्र छात्राएं राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे, 220 बच्चे कुमाऊ के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं, कोटा से इन सभी बच्चों को मेडिकल परीक्षण के बाद हल्द्वानी लाया गया है। जहां एक निजी वेडिंग पाॅइंट में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से सभी छात्र-छात्राओं का मेडिकल परीक्षण किया, जिसके बाद बच्चों को उनके गृह जनपद में भेज दिया गया और घर पहुंचने के बाद सेल्फ क्वारन्टीन रहने को कहा गया है।