लाॅक डाउन में भी शराबी कर रहे हलक तर

0

मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। टांडा उज्जैन आईटीआई व कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद खुफिया रास्तों से शराब मनमाने दामों पर बेचे जाने की खबर है। समय रहते पुलिस ने यदि गैरकानूनी कार्य में लिप्त लोगों पर नकेल नहीं कसा तो संक्रमण के बड़े खतरे से इनकार नहीं किया जा सकेगा। ज्ञातव्य है कि पिछले कई वर्षों से कोतवाली थाना क्षेत्र के टांडा उज्जैन इलाके में कुछ लोग कानून की आंख में धूल झोंक कर कच्ची व देशी शराब की बिक्री करते बताए जा रहे हैं। टांडा उज्जैन चैराहे से दढियाल फाटक के बीच ऐसे लोगों का पूरा गैंग सक्रिय है जिन्होंने गैरकानूनी शराब की बिक्री को कुटीर उद्योग के रूप में अपना रखा है। शाकिर की शातिर दिमागी इन दिनों पूरे उफान पर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो देसी शराब का पव्वा वह सौ से डेढ़ सौ रूपय में बेच रहा है। वही समीप एक ढाबे पर देसी शराब मनमाने दाम पर बेची जा रही है इसी तरह कोयले की प्लेटफार्म की ओर भी चोरी-छिपे कच्ची शराब बेचे जाने की खबर है। कच्ची शराब के कारोबार में ढकिया गुलाबो रोड पर भी कुछ लोग लिप्त बताए गए। लाॅक डाउन में कच्ची शराब के दाम भी आसमान छू रहे हैं। 60 प्रति बोतल मिलने वाली कच्ची इन दिनों डेढ़ सौ में बेची जा रही है। पुलिस का खतरा बना रहने के कारण होम डिलीवरी को कारोबारी अत्यधिक महफूज मानते हैं। कमोबेश ऐसा ही कुछ हाल आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर छोटी बरखेड़ी बड़ी बरखेड़ी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा आदि इलाकों का भी है। यहां भी शराबी तमाम पाबंदी के बावजूद हर दिन हलक तर करते देखे जा रहे हैं। उधर कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में भीम नगर ढकिया के अलावा रम्पुरा गांव में कानून की आंख में धूल झोंक कर शराब बेची जाने की खबर है।

गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां

काशीपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चल रहे लाॅक डाउन में 20 अप्रैल से गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में नशीले पदार्थों पर पूरी तरह पाबंदी लगाए जाने के बावजूद थोक कारोबारी चोरी-छिपे गुटखा सिगरेट सुरती की पुड़िया आदि की ऊंचे दामों पर बिक्री करते बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पटेल नगर में एक कारोबारी सरकार के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार सिगरेट, सूरती, गुटखा आदि को खुदरा कारोबारियों को मनमाने दामों पर बेच रहा है इसी तरह मेन मार्केट में भी खुफिया रास्तों से थोक कारोबारी खुदरा दुकानों तक प्रतिबंधित नशीले सामग्री की बिक्री करते बताए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.