लाॅकडाउन में किच्छा के व्यापारी कर रहे मनमानी
राज सक्सेना
किच्छा। देश में जहां लाॅक डाउन के पालन के लिए सरकार सख्ती बरतने का प्रयास कर रही है तथा करोनो से बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर काबू पाने का प्रयास कर रही है वही शहर के विभिन्न हिंस्सो में लाॅक डाउन के उल्लंघन करते हुए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर बैठने से बाज नही आ रहे।
नियमानुसार प्रशासन के आलाधिकारियांे द्वारा खाद्य सामग्री विक्रेताओं, दवा विक्रेताओं, फल तथा सब्जी विक्रेताओं को लाॅक डाउन के दौरान छूट के दायरे में रखते हुए सुबह 7 बजे से 1 बजे तक छूट दी गयी है परन्तु अपने जीवन से बढ़ कर शहर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रनिक, बोरिंग गली में जूता व्यापारियांे कपड़ा व्यापारियों एवं मंडी परिधि क्षेत्र सहित गैस ऐजेन्सी रोड पर अनेक दुकानो को खोल इन नियमों की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नही किया जा रहा है,
वही दूसरी ओर ऐसे में ग्राहको को जरुरत का सामान न मिलने पर व्यापारियों द्वारा सामान ऊॅची कीमतों पर बेच आम आदमी की जेब पर भी डाका डालने का काम किया जा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर व्यापारियो की हितो की रक्षा करने वाले व्यापार मंडल के नुमाइंदे ऐसे व्यापारियों को नियमों के पालन के लिए कब जागरुक करेगे।
पूरी नगर पालिका क्षेत्र में कुछ अनावश्यक तत्वो द्वारा प्रतिष्ठान खोलने जाने को लेकर प्रशासन को सख्त कार्रवाही करनी चाहिए, ऐसे प्रतिष्ठान स्वामियो के कारण शहर में लाॅक डाउन का पूर्ण रुप पालन नही हो पा रहा है, तथा बाजार में अनावश्यक भीड़ जाम होनी शुरु हो गयी है। जो गम्भीर चिंता का विषय है।
शोभित शर्मा पालिका सभासद
व्यापार मंडल क्षेत्र में आने वाली किसी भी प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा लाॅक डाउन का पालन न करने पर व्यापार मंडल किसी सूरत में साथ नही खड़ा है। प्रशासन के दिशा निर्देशो का पालन सभी व्यापारियों को करा चाहिए तथा नियमानुसार तथा सही मूल्यों पर सामान की विक्री करने के लिए प्रत्येक व्यापारी बाध्य है
राजकुमार बजाज निवर्तमान कोषाध्यक्ष
मंडी क्षेत्र में आने वाले दुकान स्वामियों को बार-बार आग्रह कर प्रतिष्ठानो को बंद रखने का आग्रह किया गया है। परन्तु प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमो का उल्लघन कर प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा दुकान खोली जा रही है, जो न्याय संगत नही है ऐसे दुकान स्वामियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
जगरुप सिंह गोल्डी सभासद पति