पढ़िये खबर- कहा उड़ाई गई सोशल डिस्टैंन्स की धज्जियां

पुलिस व डाॅक्टर थे  मौजूद,  लोग हैरत में

0

मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर(उद संवाददाता)। समूचे विश्व में कहर बरपा रहे कोरोना  के संक्रमण पर अंकुश पाने को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने  को लेकर लगातार गंभीर हैं वही स्वागत कार्यक्रम के दौरान बुधवार की शाम एक बार फिर से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई।  लाॅक डाउन के दौरान कोरोना के कर्मवीरों का स्वागत किया जा रहा है।  ऐसा ही एक स्वागत कार्यक्रम बुधवार की शाम मुरादाबाद रोड स्थित मंडी चैकी के समीप रखा गया। इस कार्यक्रम में नवजीवन अस्पताल के स्टाफ ने कुंडा थाना पुलिस की हौंसला अफजाई करते हुए उसका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस  दौरान लाॅक डाउन में ग्राहक संरक्षक फाउंडेशन की ओर से मंडी पुलिस चैकी के समीप लगातार चलाए जा रहे लंगर  की सराहना करते हुए पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों को माला पहनाई।  लेकिन स्वागत कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलकर उड़ी। कैमरे में कैद तस्वीरों को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। बताया गया कि कार्यक्रम का खाका नवजीवन अस्पताल में बैठकर तैयार किया गया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ सरकार की गाइडलाइन को लगातार दरकिनार कर रहा है।  ऐसे में  महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर  कैसे काबू पाया जा सकता है यह यक्ष प्रश्न है।  इस  कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कुंडा राजेश कुमार, उपनिरीक्षक जगत सिंह शाही, विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल समीर चैहान के अलावा डाॅ कासिम अली, डाॅ नसीम अहमद, डाॅक्टर शत्रुंजय शर्मा ग्राहक संरक्षण फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव जोगा सिंह, कफील सिद्दीकी, विकास शर्मा प्रीति, राजकुमार, ज्ञानी टायर वाले, बुशरा, एवं हरप्रीत सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.