किसानों की समस्याओं को लेकर बेहड़ ने सीएम को लिखा पत्र

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में बेहड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। इस बीमारी से देश व प्रदेश की जनता काफी परेशान है।हम सब लोग मिलकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं । पिछले दिनों प्रदेश के अंदर ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल जिसमें विशेष रूप से चना,मटर, गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ था। किसानों की मांग पर सरकार ने फसलों के सर्वे के आदेश भी दिए थे, कितना सर्वे हुआ उसकी रिपोर्ट क्या है उसकी जानकारी आज तक न तो सरकार ने दी और न ही जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। जिन किसानों की गेहूं, चना, मटर की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी है उसका मुआवजा देने की घोषणा अभी तक राज्य सरकार द्वारा नही की गई है। बेहड़ ने पत्र में कहा अब इस समय गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है। कोरोना वायरस के खौफ के कारण किसानों को अपनी फसल को काटने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को फसल काटने के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष दिशा निर्देश नही जारी किए गए हैं। यदि जारी भी किये गए हैं तो उनका पालन नही हो पा रहा है। एक ओर किसानों की फसल ओला वृष्टि के कारण पहले ही बर्बाद हो चुकी है। किसानों को फसल काटने के लिए कोरोना वायरस के कारण मजदूर उपलब्ध नही हो पा रहे हैं जो मौजूद हैं उन्हें खेतों में जाने नही दिया जा रहा है इस हालात में किसान बहुत बेबस महसूस कर रहा है जोकि बहुत दुख दायक है। बेहड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस की परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए कोई स्पष्ट नीति बनाया जाना जरूरी है ताकि किसान अपनी फसल काट सके और संबंधित व्यापारी या सीड प्लांट आदि स्थानों पर पहुँच सके। उन्होंने पत्र में ओला वृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.