अफवाहायें फैलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कोरोना संक्रमण पर लगातार नजर रखने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा आज भी सभी उप जिलाधिकारियों के साथ वीडिया काॅन्फ्रेस कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि वे तहसील स्तर पर पुलिस क्षेत्राधिकारियो, खण्ड विकास अधिकारियो, सीडीपीओ, चिकित्साधिकारियो व निकायो के अधिशासी अधिकारियो के साथ प्रतिदिन एक घण्टा बैठक कर फीडबैक प्राप्त करें। प्राप्त हो रहे फीड बैक के अनुसार ही क्षेत्र में कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा जहा भी राशन बाटा जा रहा है उसके अभिलेख दो कार्मिको से अवश्य सत्यापित कराये। उन्होने कहा हर जरूरतमंद लोगों को राशन आवश्यक रूप से उपलब्ध कराये। उन्होने कहा सभी उप जिलाधिकारी बैंको में सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुये बैंको की व्यवस्था को देखे। उन्होने कहा गलत अफवाये फैलाने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाय। जिलाधिकारी ने कहा जिस क्षेत्र में गेहूं की फसल पक गई है यदि वहा के निवासी विद्युत सट डाउन कराना चाहते है तो उस क्षेत्र का सडडाउन कराये। एसएसपी ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिये मुहल्लो में पम्पलेट बंटवाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।