कोरोना पीड़ितों के लिए महिन्द्रा कम्पनी ने बनवाया 20 बेड का आईसोलेशन वार्ड

1

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना के खिलाफ जंग में कई संस्थायें और कम्पनियां दिल खोलकर सहयोग कर रही हैं। इसी क्रम में सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाली कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की लालपुर इकाई ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करते हुए मेडिकल कालेज में एक आईसोलेशन मेडिकल वार्ड बनाकर प्रशासन को सौंपा है। बता दें कोरोना मरीजों के उपचार के लिए निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को प्रशासन ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस बनाने के लिए काम शुरू किया है।

इसी के तहत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी ने मेडिकल कालेज में कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल वार्ड बनाकर अपना सहयोग दिया। इसमें कम्पनी की ओर से 20 बैड लगाने के साथ ही अन्य सुविधायें भी प्रदान की है। विगत दिवस मेडिकल वार्ड को तैयार करने के बाद जिलाधिकारी डा. नीरजज खैरवाल के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, सीडीओ ममयूर दीक्षित के अलावा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

1 Comment
  1. Uttaranchal Darpan says

    good

Leave A Reply

Your email address will not be published.