गेहूं खरीद के लिए लाॅकडाउन में ढील देने की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने गेहूं खरीद के लिए आढ़तियों और किसानों को लाॅकडाउन में ढील देने की मांग की है। इस सम्बंध में व्यापार मण्डल और तराई मर्चेन्ट चैम्बर रूद्रपुर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला ध्यक्ष राजकुमार भुड्डी के नेतृत्व में मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष भुड्डी ने कहा कि जिले भर में आढ़तियों की दुकाने ंखुलने का समय निर्धारित किया जाये और गेहूं की ट्राली यूपी से यहां आ सके इसके लिए बार्डर पर भी व्यवस्था की जाये। तराई मर्चेन्द्र चैम्बर के अध्यक्ष राजेश घीक बल्लू ने कहा कि आढ़तों में मजदूरों के आने के लिए भी पास की व्यवस्था की जाये। जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने कहा कि यूपी से गेहूं की फसल की ट्राली में माल खुला होना चाहिए उसमें ड्राईवर के अलावा कोई मजजदूर नहीं होना चाहिए और कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ नहीं होनी चाहिए। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। श्रमिकों को बार बार कहीं आना जाना करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष विनीत जैन, तराई मर्चेन्ट चैम्बर के महामंत्री हरीश बांगा, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघल भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.