फुटेला को मिला 8400 राशन किट की आपूर्ति का आर्डर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। राशन किट की आपूर्ति में घोटाले के खुलासे के बाद अब प्रशासन ने विजय फुटेला की कोटेशन को तवज्जो देते हुए उन्हें राशन आपूर्ति के लिए स्वीकृति दी है। रूद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त, काशीपुर नगर आयुक्त एवं बाजपुर तहसील प्रशासन ने विजय फुटेला को राशन की 8400 किट की आपूर्ति जल्द करने को कहा है। बता दें बीते दिनों प्रशासन को महंगे दामों में राशन किट की आपूर्ति को लेकर विजय फुटेला ने महामंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही राशन किट आपूर्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें 710 रूपये में राशन किट की आपूर्ति के लिए नोटिस जारी करते हुए इस रेट पर आपूर्ति नहीं होने की दशा में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने विजय फुटेला के माध्यम से राशन किटों की आपूर्ति के लिए रास्ता खोल दिया है। फुटेला की कोटेशन के आधार प र अब रूद्रपुर नगर निगम प्रशासन ने उन्हें 1500 किट, काशीपुर नगर निगम ने 200 किट और बाजपुर तहसील प्रशासन ने 4900 किटों की आपूर्ति जल्द करने को कहा है। ये किटें लाॅकडाउन के दौरान वार्डों में जरूरतमंद लोगों को वितरित की जायेगी। इधर विजय फुटेला ने राशन किटों की आपूर्ति प्रशासन को शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि 710 रुपये के प्रति पैकेट में उन्हें जो भी मुनाफा होगा उसे वह राष्ट्रहित में मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित करेंगे । उन्होंने कहा कि मेरा किसी भी व्यक्ति या संगठन से निजी रूप से कोई भी मनभेद नहीं है। परंतु सभी हितों से ऊपर राष्ट्रहित को वह सर्वाेपरि मानते हैं । उन्होंने कहा कि वह इस बात से व्यथित थे कि सरकार एवं जनता का पैसा व्यर्थ जा रहा है। उनके द्वारा उठाई गई आवाज को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया और इस प्रयास से सरकार को लाखों रुपये की बचत हुई है । फुटेला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टाॅलरेंस की नीति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न खाऊंगा -न खाने दूँगा के मंत्र ने उन्हें इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत दी जिससे सरकार को लाखों रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज इस विपत्ति में सरकार के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री केयर फंड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहा है और कोई उस धन से तिजोरी भरने का प्रयास करे यह सरासर अपराध है। श्री फुटेला ने कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति से कोई पूर्वाग्रह नहीं है सब को मिलजुलकर इस विपत्ति में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। इस विपदा की घड़ी से देश को वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से मुक्त करने के प्रयास करने चाहिए।