कोरोना संकट के बीच एक और दीपोत्सव की तैयारी
आज रात 9 मिनट तक रहेगा प्रकाश पर्व जैसा माहौल, रोशनी से होगा सकारात्मक ऊर्जा का संचार
मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने जहां एक और पूरे विश्व में मौत का तांडव मचा रखा है वही देश में आज रात 9बजे पीएम मोदी के आ“वान पर दीप प्रज्वलित कर एकजुटता का संदेश दिया जाएगा। जनता कफ्र्यू के दौरान ताली थाली एवं शंखनाद करने के बाद देशवासी एक बार फिर से संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने के लिए तत्पर देखे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रेल रविवार की रात यानी आज 9 बजे घर की सभी लाइटें बंदकर दरवाजे पर अथवा बालकनी में 9 मिनट तक मोमबत्ती टाॅर्च मोबाइल की फ्लैश लाइट अथवा दीए जलाकर जलाकर प्रकाश करते हुए समूचे विश्व को आपदा के वक्त एकजुटता का संदेश दें। पीएम मोदी की अपील पर अमल करने को लेकर लोगों में यहां खासा उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस क्रिया से अपने आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार का संचार होगा। फिलहाल इस वायरस को समाज के बीच से खत्म करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री की इस अनूठी पहल को साकार रूप देने के लिए यहां तेल रुई मिट्टðी के दिए व मोमबत्ती की खरीदारी कर ली गई। लाॅक डाउन में लोगों को वक्त बिताने का एक नया बहाना मिल गया। दिए तथा मोमबत्ती की रोशनी से जगमग समूचे देश में आज प्रकाश पर्व जैसा माहौल होगा। इसके लिए लाॅक डाउन के दौरान सुबह 7 बजे से अपराहन 1 बजे तक दी जाने वाली ढील में खरीदारी कर चीजों को पहले से ही घरों में सहेज लिया गया।