जमाती होने के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पीटा
गदरपुर (उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी महामारी से जूझ रही क्षेत्रीय जनता द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नजर रखना शुरू कर दिया गया है। कई ग्रामों में जागरूक युवाओं द्वारा दिन और रात का पहरा भी शुरू कर दिया गया है और गांव में आने वाले बाहरी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर उसकी पुलिस को सूचना भी दी जा रही है। ऐसे ही एक मामले में ग्राम चंदायन में एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को देखकर ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और पिटाई लगा दी जिससे डरा सहमा बाइक सवार वहां से बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि एक व्यक्ति खेतों की ओर भाग निकला जिसको ग्राम आदर्श नगर में ग्रामीणों द्वारा घेर लिया गया और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक ललित बिष्ट और जगदीश चंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा भेजे गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिराज अहमद निवासी वार्ड नंबर 10 बताया। उसने बाइक लेकर भाग निकले अपने साथी का नाम सरफराज बताया। पुलिस टीम द्वारा सिराज अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया जहां डा. संजीव सरना ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और घर में रहने की हिदायत देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में तमाम अटकलबाजियों का दौर चल निकला, जिसको लेकर लोगों नें एक दूसरे से फोन के माध्यम से हकीकत को जानने का प्रयास किया।