शिक्षा मंत्री पांडे ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

चिकित्सा कर्मियों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

0

गदरपुर (उद संवादाता)। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन को बचाने वाले चिकित्सा कर्मियों से मुलाकात करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। शनिवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव सरना सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात करते हुए कोरोनावायरस जैसी महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सा कर्मियों को प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को भगवान का रूप माना जाता है जो आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते सामने दिखाई भी दे रहा है, क्योंकि चिकित्सक ही वह भगवान हैं जो लोगों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाकर जीवनदान दे रहा है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने चिकित्सा कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के अलावा आने स्वास्थ सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और कहा कि कोरोना को हराने के लिए हर कोई तैयार है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी बनाए रखा गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी, राजेश कुमार मिन्नी, गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोरा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया, महामंत्री मनीष फुटेला के अलावा डा. अंजनी कुमार, डा. उपेंद्र रावत एवं तमाम चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

पांडे ने की चिकित्सकों की दीर्घायु की कामना

गदरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट से मरीजों की जान बचाने वाले चिकित्सकों के साथ वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे भावुक हो उठे। उन्होंने चिकित्सकों की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि जीवन में अगर किसी चिकित्सक ने कुछ गलत किया हो तो ईश्वर उसकी सजा मुझे दे दे और अगर मैंने जीवन में कुछ अच्छा किया हो तो उसके लिए चिकित्सकों को दीर्घायु दे दे ताकि वह इस देश के लोगों के स्वास्थ्य का पूरी जिम्मेदारी के साथ इलाज कर सकें। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों के साथ देश के कुछ हिस्सों में हुई दुव्र्यवहार की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना चाहिए और चिकित्सकों के साथ किसी भी प्रकार का गलत और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार नहीं अपनाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.