भ्रामक पोस्ट वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस महामारी को लेकर भ्रामक पोस्ट को वायरल करना दो युवकों को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में कोरोनावायरस जैसी महामारी को लेकर एक भ्रामक पोस्ट वायरल की गई थी इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल की गई भ्रामक पोस्ट की सत्यता की जांच करने पर जब ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया तो थाना गदरपुर के उप निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से संबंधित भ्रामक पोस्ट को वायरल करने वाले गदरपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 निवासी नदीम अंसारी पुत्र शफीक एवं ग्राम मजरा हसन झगड़ पुरी निवासी तौफीक पुत्र फजले अहमद के खिलाफ धारा 153, 505, 188, 269, 336 आईपीसी एवं 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य माध्यमों से वायरल करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचाव के लिए जनता अपने घरों में सुरक्षित रहे और लाॅक डाउन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें,  अगर लाॅक डाउन के दौरान कोई नियमों की अनदेखी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.