लाॅक डाउन की अवधि को लेकर संशय बरकरार,ढील से राहत
दसवें दिन भी सड़कों पर रहा सन्नाटा, ड्रोन से की जा रही शहर की निगेहबानी
मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर(उद संवाददाता)। वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को किए गए संबोधन के बाद यहां लोगों में ऊर्जा व उत्साह देखा जा रहा है वहीं लाॅकडाउन डाउन की अवधि बढ़ाए अथवा खत्म किए जाने किए जाने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। रोजाना की भांति आज भी सुबह आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लाॅक डाउन में प्रशासन द्वारा कुछ घंटों की छूट दी गई। इस दौरान लोगों का हुजूम बाजार की ओर उमड़ा। प्रशासन की सख्ती के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का यहां कड़ाई से पालन होते देखा गया। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लाॅक डाउन के आज दसवें दिन दिन अपराहन बाद यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस प्रशासन के साथ सिटी पेट्रोल यूनिट सिटी पेट्रोल यूनिट यूनिट की टीम ट्रैफिक पुलिस के जवान एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मी महत्वपूर्ण स्थानों पर सक्रिय देखे गये। वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस प्रशासन ड्रोन के द्वारा इलाके की निगरानी कर रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने बताया है कि लाॅकडाउन का यदि किसी ने उल्लंघन किया। अफवाह फैलाने की कोशिश की अथवा सार्वजनिक स्थान पर पांच लोग एक साथ एकत्रित नजर आए तो उनके साथ सख्त कानूनी कार्य वाही की जाएगी। यहां बता दें कि पुलिस ने अब तक तक कि पुलिस ने अब तक तक 10 दिनों के भीतर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों का यहां कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्धों पर नजर भी रखी जा रही है।
गरीबों की मदद में जुटे रहे कर्मवीर
काशीपुर(उद संवाददाता)। संकट की घड़ी में कर्तव्य मार्ग पर डटे कोरोना के कर्मवीरों ने लाॅक डाउन के दसवें दिन भी असहायों को खाने के पैकेट व राशन का वितरण करते हुए उनकी खैर खबर ली। अखिल उपभोक्ता सहयोग संगठन, जनशक्ति विकास संगठन, मोदी रसोई आदि समाज सेवा से जुड़े तमाम संगठन पूरी शिद्दत से इन दिनों निर्धन परिवारों की मदद करते हुए समाज को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों द्वारा आज भी झुग्गी झोपड़ियों में बसर कर रहे परिवारों को राशन व खाने के पैकेट का वितरण किया गया। उनसे घरों में रहकर धैर्य बनाए रखने की अपील की गई।