लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस हुई सख्त

62 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पांच वाहन सीज

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब पुलिस ऐसे लोगो ंके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है इसके बावजूद जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के मामले थम नहीं है। इसी क्रम में जनपद में धारा 188 के उल्लंघन करने पर 22 अभियोगों में 62 लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही एक साथ इकट्टा होकर नियमों का उल्लंघन करने पर 35 व्यक्तियों का 81पुलिस एक्ट में चालान कर रुपया 12,000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। जबकि पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर-5 दोपहिया वाहन सीज किये गये और 62 वाहनों का नकद चालान कर 66,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि लाॅक डाऊन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.