13 जमातियों को पकड़ने वाले दस पुलिस कर्मी हुए क्वारेंटाइन

कोरोना के तीन केस मिलने से कुमांऊ में हड़कम्प

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गढ़वाल मण्डल के बाद अब कुमांऊ भी कोरोना की चपेट में आ गया है। बीते दिनों जमात से लौट रहे 13 लोगों में से तीन में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पुलिस के 10 कोरोना वारियर्स को एहतियातन क्वाॅरेंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को जमात से लौटे 13 लोग रेलवे ट्रैक के सहारे हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। रेलवे पुलिस की नजर पड़ने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ अमित कुमार और कोतवाल कैलाश भट्ट के नेतृव में 13 लोगों को पकड़ लिया था। बाद में पुलिस ने सभी का मेडिकल चेकअप करा कर बस से पंतनगर क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेज दिया था। पूछताछ में उन्होंने मुरादाबाद-रामपुर से हल्द्वानी जाने की बात कबूल की थी। गुरुवार को पकड़े गए तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कम्प मच गया। पकड़े गए लोगों के संबंध में जहां एसओजी सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाने में जुट गई है। वहीं जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस दो सीपीयू कर्मियों सहित टीम के 10 जवानों को एहतियातन किच्छा रोड स्थित उदय होटल में 14 दिन के लिए क्वाॅरेंटाइन कर दिया गया है।जमात से लौटे तीन लोगों मेंकोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे कुमांऊ में हड़कम्प मच गया है। पुलिस प्रशासन संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। बता दें बीते दिनों रामपुर से पैदल लौट रहे 13जमातियों को पुलिस की सतर्कता से रूद्रपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ लिया गया था। सभी की स्क्रीनिंग करने के बाद पंतनगर में क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया। साथ ही सभी के स्वास्थ्य की जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे गये थे। बीती शाम इनमें से तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से पूरे कुमांऊ में हड़कम्प मच गया है। कुमांऊ में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने का यह पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये सभी लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है। प्रशासन ऐसे सभी लोगों को भी क्वारंटाईन करने की तैयारी कर रहा है। कोरोना पाॅजिटीव पाये गये तीनों संक्र्रमितों को शुक्रवार को पंतनगर से हल्द्वानी एसटीएच के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि इनके दस साथियों को अभी पंतनगर में ही क्वारंटीन में रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.