इटली से लौटी युवती का पुनः किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
गदरपुर (उद संवाददाता)। महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन निरंतर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय अभिसूचना ईकाई की उप यूनिट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे ही एक मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटली से गदरपुर लौटी एक युवती और उसके परिजनों की पुनः जांच कराई, जिसमें टीम द्वारा युवती और उसके परिजनों को क्लीन चिट प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार गदरपुर निवासी एक कारोबारी की पुत्री बीती 5 मार्च को इटली से गदरपुर लौटी थी, जिसके गदरपुर लौटने की जानकारी होने पर स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव सरना के नेतृत्व में टीम के साथ घर जाकर जांच पड़ताल की। टीम ने युवती एवं उसके परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। शुक्रवार को स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा0 विकास सचान की टीम के साथ पुनः युवती के घर जाकर स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। पुनः परीक्षण के उपरांत उनमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण होना नहीं पाया गया। डा0 विकास सचान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण 14 दिन में नजर आने लगते हैं, जबकि युवती को इटली से आये हुए 14 दिन से अधिक हो चुकें है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्हांेने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के जरूरी एहतियात एवं तरीके अपनाने पर जोर दिया है।