कैंटर और जीप की भिड़ंत में दर्जन भर यात्री घायल

तीन यात्रियों की हालत गंभीर,हायर सेंटर किया रेफर

0

किच्छा(उद संवाददाता)। बहेड़ी मार्ग पर हुई दुर्घटना में जीप सवार करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की जानकारी से मौके पर हड़कंप मच गया। भाजपा नेता सहित तमाम राहगीरों ने जीप में फंसे यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । घटना की जानकारी पर पुलभट्टðा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। कैंटर ट्रक व जीप के बीच हुई टक्कर में जीप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार किच्छा से यात्रियों को भरकर बहेड़ी की तरफ जा रही जीप पुलभट्टðा थाना अंतर्गत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर असंतुलित होकर आगे जा रहे कैंटर ट्रक में पीछे से भिड़ गई । घटना में जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जीप सवार सभी यात्री घायल हो गए । घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों का जमावड़ा मौके पर लग गया। मौके से गुजर रहे भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री नितेश बाला सहित तमाम लोगों ने जीप में फंसे यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला और एंबुलेंस तथा निजी वाहनों से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना में घायल बहेड़ी निवासी चंदा बेगम पत्नी इंदर हुसैन , बहेड़ी बरेली निवासी सतीश कुमार पुत्र महेंद्र पाल , सिरौली कला, किच्छा निवासी असद अहमद, नई सुनहरी, किच्छा निवासी रामबहादुर पुत्र नत्थू लाल , बहेड़ी निवासी सलीम पुत्र अहमद हुसैन, टांडा, बहेड़ी जिला बरेली निवासी हरीश श्रीवास्तव पुत्र देवीदास, योगेश कुमार पुत्र देवीदास , ओमपाल श्रीवास्तव पुत्र देवीदास, दक्ष श्रीवास्तव पुत्र हरीश श्रीवास्तव , मनोज पुत्र इंद्रपाल, 6 वर्षीय अशरफ अहमद पुत्र जलील अहमद सहित जीप चालक 41 वर्षीय बहेड़ी निवासी इकरार अहमद पुत्र शराफत हुसैन घायल हो गए। घायलों का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमावड़ा लग गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर अवस्था में सतीश कुमार , इकरार अहमद तथा चंदा बेगम को हायर सेंटर रेफर कर दिया ।नबताया जा रहा है कि जीप चालक तीव्र गति में वाहन को चला रहा था और चालक की लापरवाही के चलते जीप संतुलित होकर आगे जा रहे कैंटर ट्रक में पीछे से घुस गई और घटना हो गई । फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टðी दे दी गई , जबकि 3 घायलों का जिला चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.