सड़क हादसे में मां की मौत, बेटी गंभीर
सिडकुल में हुआ हादसा, टैम्पो से छिटककर कैंटर की चपेट में आयीं मां बेटी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः सिडकुल क्षेत्र में तीव्र गति से जा रहे टैम्पो से छिटककर गिरी मां-बेटी पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गयीं।। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिनमें मां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बेटी को गंभीर हालत में रेफर किया गया जिसकी हालत भी बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार आज प्रातः टैम्पो संख्या यूके-06टीए/2675 में ट्रांजिट कैंप निवासी विद्याराम की 45वर्षीय पत्नी तारावती व 28वर्षीय पुत्री चांदनी सवार होकर सिडकुल की ओर कार्य के लिए रवाना हुईं। जब टैम्पो पानी की टंकी के समीप पहुंचा तो तीव्र गति होने के कारण सामने आये वाहन को बचाने के प्रयास में टैम्पो अनियंत्रित हो गया जिससे गड्ढे से टैैम्पो उछल गया जिससे उसमें मां-बेटी छिटककर टैम्पो के बाहर आ गिरीं। इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूके-06सीए/4591 की चपेट में दोनों आ गयीं। अचानक हुई इस घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार शुरू हो गयी। उन्होंने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। इधर टैम्पो व कैंटर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित सिडकुल चैकी के कई पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे और उन्होेंनंे वहां खड़े लोगों सेे घटना की जानकारी ली और घायल मां-बेटी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तारावती को मृत घोषित किया जबकि उसकी पुत्री चांदनी का प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत बेहद चिंताजनक देखते हुए उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया। पुलिस ने टैम्पो व कैैंटर को कब्जे में ले लिया तथा दोनों वाहनों के चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका तारावती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। मृतका का पति विद्याराम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।