स्कूल बंद करने के आदेशों का कई स्कूलों में नहीं हो रहा पालन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां प्रदेश सरकार द्वारा सभी ऐतिहातन उपाय किये जा रहे हैं वहीं आम जनता को भी कोरोना वायरस के प्रति सचेत कर सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिये जा रहे हैं। इसी के तहत सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों को आगामी 31मार्च तक बंद करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही सरकारी विद्यालयों की गृह परीक्षाएं भी स्थगित करने के निर्देश दिये गये हैं। बावजूद इसके ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ विद्यालय प्रबंधकों द्वारा सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। आज भी क्षेत्र के कई निजी विद्यालय खुले रहे जहां सैकड़ों बच्चे गृह परीक्षाओं में शामिल हुए। गौरतलब है कि जनपदद के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी ने भी कोरोना वायरस के खतरे ेको देखते हुए जिले के सभी सीबीएसई, आरसीएसई व मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में गृह परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित करने के आदेश जाारी किये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मात्र ऐसी शिक्षण संस्थाएं जिनमें परिषदीय परीक्षाएं चल रही हैं वे ही परीक्षा अवधि में खुले रहेंगे। लेकिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में न सिर्फ सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय खोले जा रहे हैं वरन वहां निर्देशों के विपरीत गृह परीक्षाओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका जीता जागता जागता उदाहण ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर उस समय देखने को मिला जब एक निजी विद्यालय के बच्चे विद्यालय से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इस संबंध में जब शिक्षा विभाग के अधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उनका स्पष्ट कहना था कि सभी विद्यालयों को बंद करने और गृह परीक्षाएं न कराने के निर्देश दिये गये हैं। यदि कोई ऐसा मामला सामनेे आता है तो निश्चित रूप से जांच कर सम्बन्धित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।