कोरोना से निपटने को रुद्रपुर में जुटे कुमांऊ के डाक्टर
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वाइरस को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में कुमाऊं स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे एसीएमओ डाॅक्टर ऊषा जंगपांगी, जिला अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. गौरव अग्रवाल और डाॅ. एमके तिवारी ने कुमाऊं भर से पहुंचे चिकित्सकों और आरआरटी के दल को प्रशिक्षण दिया। एसीएमओ ने कहा कि कोरोना वाइरस को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अल्कोहल से कोरोना वाइरस नहीं होता यह भ्रम है। उन्होंने लोगो से स्वछता रखने और कोई भी कोरोना वाइरस के संकेत मिलने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने की भी सलाह दी। इस मौके पर कुमाऊ के सभी जनपद के रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य मौजूद रहे। टीम में पैथोलाॅजिस्ट माइक्रोबायोलाॅजिस्ट फिजीशियन सदस्य होते हैं चिकित्सकों ने कैराना वायरस से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बताएं जो निम्न है। इस अवसर पर सीएमओ शैलजा भट्टð,एसीएमओ अविनाश खन्ना, ऊषा जंगपांगी, गौरव अग्रवाल, एमके तिवारी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।