कबाड़ियों की दुकानों पर चलाया सत्यापन अभियान
गदरपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह के दिशा निर्देश के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में कबाड़ की दुकान चलाने वाले कबाडियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने तीन कबाडियों के कोर्ट चालान किए जबकि एक कबाड़ी का नकद चालान काटा गया। पुलिस के सत्यापन अभियान से कबाडियों में हडकम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सकैनिया रोड, सरदारनगर चक्की एवं डौंगपुरी में कबाड़ की दुकान चलाने वाले कबाडियों के यहां छापामार अभियान चलाकर सत्यापन किया। अभियान के दौरान कबाड़ की दुकानों में मानकों के विपरीत कार्य होता पाए जाने पर पुलिस टीम ने तीन कबाडियों का कोर्ट चालान किया जबकि एक कबाड़ी का 5 हजार रूप्ये का नगद चालान किया। टीम में सिपाही राकेश कुमार बगरेठा, कमलेश नेगी एवं महिला कांस्टेबल किरण मेहरा आदि साथ थे। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कबाड़ की दुकान चलाने वाले कांवड़ियों को सत्यापन कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि समय- समय पर सत्यापन अभियान जारी रहेगा।