किसानों की समस्याओं का समाधान कराना प्राथमिकताःचैहान

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। भाजपा किसान मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, साथ ही पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का भी पालन करेंगे। श्री चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1860 रूपए से बढ़ाकर 1925 रूपए प्रति कुंतल किया है जिसका पूरे प्रदेश में स्वागत किया जा रहा है। समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों की भी संख्या बढ़ाई गई है ताकि किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने 150 करोड़ रूपए गेहूं खरीद के लिए एडवांस जारी किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभ दिलाने के लिए भी प्रयत्नशील है। किसानों को बिचैलियों से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बिचैलियों से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तराखंेड कृषि उत्पाद अधिनियम को समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि सुधार कानून के तहत एग्रीकल्चर प्रोड्यूस एवं लाइव स्टाॅक मार्केटिंग (एपीएलएम) कानून लागू करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, उससे किसानों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। फल सब्जियों पर मंडी नहीं लगेगा। उन्होंने ठंड के मौसम में हुई अत्यधिक वर्षा/ ओलावृष्टि/बर्फबारी से हुए नुकसान पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्षा से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। तहसील, कृषि विभाग, बीमा कंपनी- तीनों संस्थाओं से एक-एक व्यक्ति, मिलकर 3 सदस्यीय कमेटी इस कार्य के लिए लगी हुई है। राज्य में चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री चैहान ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर यंत्र दिए जा रहे हैं। 3पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लघु सीमांत किसानों के अलावा सभी श्रेणी किसानों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के हितांें के लिए नेशनल लाइक स्टाॅक मिशन, पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। नलकूप विभाग द्वारा पीएमकेएसवाई योजना के तहत हर खेत को पानी मुहैया कराने के लिए ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। सहकारिता विभाग द्वारा दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 1 अक्टूबर 2017 से ब्याज रहित 1 लाख रूपए तक का ऋण और स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 लाख रूपए तक ब्याज रहित ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, विकास शर्मा, राधेश शर्मा, मनीष शुक्ला, सुशील चैहान, सुनील चैहान, धर्मसिंह कोली, रामअवतार कोली आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.