प्रचार में लगे रिक्शों का चालान
काशीपुर(उद संवाददाता)। बगैर अनुमति के रिक्शो में लाउडस्पीकर लगाकर व्यापार मंडल प्रत्याशियों के प्रचार में लगे चार रिक्शो को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने को लेकर सभी धार्मिक स्थलों समेत रिहाईशी मकानों उद्योगों आदि पर बंधे लाउडस्पीकरों को निर्धारित डेसिबल के भीतर अनुमति के बाद बजाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के चुनाव प्रचार में लगे रिक्शो को कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए बाजार से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए रिक्शा चालक चूना गली निवासी आमिर पुत्र साबिर हुसैन,गन्ना मिल निवासी जलालुद्दीन पुत्र गफ्फार,मोहल्ला खालसा निवासी मुबारिक हुसैन पुत्र इब्राहिम तथा लाहोरियांन निवासी सुभाष पुत्र राम जी दास से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि नियम विरूद्ध लाउडस्पीकर लगाने पर पुलिस एक्ट के तहत पकड़े गए रिक्शो के चालान किए जाएंगे।