रुद्रपुर में नहीं उतर पाया सीएम का हैलीकाॅप्टर

रूद्रपुर और हल्द्वानी में कोहरे के चलते नैनीताल में करनी पड़ी लैंडिंग, नैनीताल से सड़क मार्ग द्वारा रूद्रपुर के लिए रवाना हुए सीएम, कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ स्थगित, कार्यकर्ता हुए मायूस

0

रुद्रपुर/नैनीताल(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज बगवाड़ा स्थित पार्टी जिला कार्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम मे परिवर्तन हो जाने से कार्यालय में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मायूस होना पड़ा। कार्यालय में मुख्यमंत्री का स्वागत करने एवं उनके निर्देशों को सुनने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रातः से ही पहुंचना शुरू हो गये थे। जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून से प्रातः 10 बजे हैलिकाॅप्टर द्वारा रवाना हुए लेकिन आसमान में बादल होने एवं विजिबिल्टी कम होने के कारण पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर हैलिकाॅप्टर यहां उतारने से इन्कार कर दिया। शिव अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हैलिकाप्टर को हल्द्वानी में भी उतारने का प्रयास किया गया लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा सम्भव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री श्री रावत को हैलिकाप्टर द्वारा नैनीताल ले जाया गया। जहां सुरक्षित उन्हें उतारा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्री रावत सड़क मार्ग से नैनीताल से रूद्रपुर की ओर रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है जो अब कल प्रातः मुख्यमंत्री श्री रावत की मौजूदगी में आयोजित होगा। अरोरा ने बताया कि सीएम आज रात्रि प्रवास रूद्रपुर में ही करेंगे। इससे पहले वे गूलरभोज जायेंगे और सरस मेला और यूएस कार्निवाल में भी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही इनवेंस्टर समिट में भी शिरकत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.