गोद भराई से पहले मांगी नकदी, जेवर और सामान, मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। विवाह से पूर्व गोद भराई की रस्म के दौरान ससुरालियों द्वारा युवती के परिजनों से 5 लाख रूपए नकद, दहेज सामान व जेवर मांगे जाने से युवती का रिश्ता खटाई में पड़ गया जिसके पश्चात मंगेतर द्वारा टुकटुक में जाने के दौरान पीड़िता पर हमला कर उसका मोबाइल छीन लिये जाने पर पीड़िता ने मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ रपट दर्ज करा दी। दर्ज रपट में पीड़िता का कहना है कि मई 2019 में उसका रिश्ता ग्राम एंजनखेड़ा मिलक रामपुर निवासी सुभाष गंगवार पुत्र गोधन से हुआ था। मंगेतर ने उसे उपहार में मोबाइल दिया। विवाह से पूर्व गोदभराई के दौरान 24 सितम्बर 2019 को मंगेतर सुभाष, ससुर गोधनलाल सहित हुकुम सिंह, उसकी पत्नी गौरा देवी व राजवीर ने आपस में सलाह मशविरा करने के पश्चात 5 लाख रूपए नकद, दहेज का सामान व जेवर आदि की मांग कर दी। पीड़िता का कहना है कि आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह ससुरालियों की दहेज मांग पूरी करने में असमर्थ थे। रिश्ता टूट जाने के कारण मंगेतर ने उपहार में दिया मोबाइल उससे वापस ले लिया। पीड़िता का कहना है कि गत 21 अक्टूबर 2019 को जब वह टुकटुक में बैठकर महाविद्यालय से घर लौट रही थी तो मार्ग में बाइक सवार उसका मंगेतर सुभाष अपने एक अन्य दोस्त के साथ टुकटुक के पीछे जाने लगा और अचानक उसने दुपट्टा खींच लिया। पीड़िता का कहना है कि वह किसी तरह टुकटुक से गिरते हुए बची। इस दौरान मंगेतर ने उसके पास से मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी जिसके पश्चात से उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगेतर सुभाष व उसके उक्त परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।