विकास योजना में आयी बाधाएं होंगी दूरःपंवार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश में अपने कार्यकाल में की गयीं तमाम विकास योजनाओं में जो योजनाएं किन्हीं बाधाओं के कारण पूरी नहीं हो सकी हैं ऐसी बाधाओं को संवाद के माध्यम से दूर कर विकास कार्यों में गति लायी जायेगी। यह बात मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने आज कलेेक्ट्रेट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा उन्हें इसी उद्देश्य से यहां भेजा है कि जो भी विकास योजनाएं अधूरी हैं उन्हेंपूर्ण करने के लिए तत्काल कारगर उपाय किये जायें तथा विकास कार्यों में जो भी बाधाएं आ रही हैं आपसी संवाद के जरिये उन्हें दूर किया जाये ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। श्री पंवार ने कहा कि आज उन्हें प्रदेश की जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया और अब वह पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जायेगा और शासन स्तर पर उनकी बातों को प्रमुखता से उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें यह कई बार शिकायत मिली है कि प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बातों को तबज्जो नहीं देते हैं। श्री पंवार ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने आज बैठक में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही वह मुख्यमंत्री से भी इस विषय को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। श्री रावत ने कहा कि तराई क्षेत्र में सुरक्षा उपकरण निर्माण के लिए भी भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगे उद्योगों में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की जायेगी तथा मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गयीं हैं उन्हें पूरा करने के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे ताकि उनका लाभ आम जनता को समय से मिल सके। वार्ता के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, वन विकास परिषद अध्यक्ष सुरेश परिहार, कुंवर सिंह पंवार, दर्शन सिंह रावत, अमित नारंग आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.