मेरी प्रेरणा मेरे दलित कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा ने कहा कि हमारा देश संत महात्माओं और ऋषि-मुनियों का देश है जहां करोड़ों लोग जात-पात ऊंच-नीच भेदभाव और अमीरी गरीबी से ऊपर उठकर शांति प्रेम और सद्भावना के साथ देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।। श्रीमती शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने भी निर्धनता से जूझ रही बेसहारा और दलित महिला शबरी के जूठे बेर खाकर समाज को यही संदेश दिया था कि हम सभी एक हैं किसी में कोई अंतर नहीं है अस्पृश्यता और छुआछूत को दूर करना चाहिए श्रीमती शर्मा ने प्रभु श्री राम के आदर्श वाक्य की व्यत्तिफ जन्म से नहीं अपितु कर्म से महान होता है का भी उल्लेख किया उन्होंने कहा कि व्यत्तिफ के व्यवहार और उसके कार्य से ही उसे श्रेष्ठ माना गया है इसी कारण उसे समाज में सम्मान मिलता है श्रीमती शर्मा ने जगतपुरा आवास विकास स्थित संत रविदास मंदिर में मेरी प्रेरणा मेरे दलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संत रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ समाजसेवीओं दलित परिवार के सदस्यों को पगड़ी पहनाकर एवं उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि श्रीमती शर्मा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज में समरसता और आपसी भाईचारे को स्थापित करने का प्रयास करती हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर रम्पुरा बाल्मीकि मंदिर में िखचड़ी सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा इस अवसर पर रामस्वरूप भारती, जयपाल सिंह सागर, सौरभ चिलाना, हिमांशु गाबा, जगदीश तनेजा, हरि सिंह, कल्लू सिंह, रामलाल मलखान सिंह,प्रीति सेना, इन्द्रजीत सिंह, सीमा सिंह, पूनम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शकुंतला चैधरी, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे। संचालन कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.