सीएए में अल्पसंख्यकों के हित सुरक्षितः भट्ट

सीएए के समर्थन में आयोजित आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में उत्पीड़ित विभिन्न धर्मों के लोगों को देश में नागरिकता देने के लिए लागू किया गया नागरिकता संशोधन अधिनियम देशवासियों के हित में है। यह बात क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने आज अम्बेडकर पार्क में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थ में आयोजित विशाल आभार रैली को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात से पड़ोसी देशों में हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन सहित अल्पसंख्यक समाज के लोगों का निरन्तर उत्पीड़न किया जाता रहा है। जिस कारण उन्हें परिवार से ही जीवन व्यतीत करना दुश्वार हो गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अल्पसंख्यक समाज की लड़की को शादी करने पर उसे समस्त अधिकारों से वंचित कर दिया जाता था। यदि वह लड़की किसी पाकिस्तानी युवक से विवाह करती थी तो न सिर्फ उसे सम्पूर्ण अधिकार दिये जाते थे वरन पाकिस्तानी युवक को भी कश्मीर में सम्पत्ति खरीदने का अधिकार मिल जाता था। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अल्पसंख्यक समाज के लोगों का उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुंच गया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाने की घोषणा की तभी से कश्मीर व पाकिस्तान में विरोध के स्वर उभरने लगे थे। जब संसद पटल पर 370 एवं 35 ए हटाने पर चर्चा शुरू हुई तो कश्मीर के कई नेताओं ने देश में खून-खराबा होने की चेतावनी भी दी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे घबराये नहीं और राज्यसभा एवं लोकसभा में चर्चा के पश्चात नागरिकता संशोधन अधिनियम को पास कराया। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोगों द्वारा देश के मुस्लिम समाज के लोगों को गुमराह किया गया कि इस अधिनियम से देश में उनकी नागरिकता छीन ली जायेगी लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं है। यह अधिनियम विदेशों में उत्पीड़ित अल्पसंख्यक समाज के लोगों को देश की नागरिकता देना है न कि देश के नागरिकों की नागरिकता छीनना है। उन्होंने कहा कि अब देश का अल्पसंख्यक समाज भी विपक्षी दलों के बहकावे को अच्छी तरह समझने लगा है और वह अधिनियम के समर्थन मंे उतरने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में कई कदम उठा रहे हैं जिसके लिए सभी देशवासियों को उनकी ताकत बनकर सामने आना होगा। श्री भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के चलते अब तक 43हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जिनमें लगभग 10हजार जवान भी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 व 35ए हटाने के पश्चात आतंकवादियों व आतंकवाद पर काफी हद तक अंकुश लगा है और कश्मीरवासी भी स्वयं को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 15अगस्त 2019 को कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराया गया। श्री भट्ट ने सभी से नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने के लिए एकजुट होकर आगे आने का आहवान किया। अपने सम्बोधन में कार्यक्रम संयोजक एवं विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आजादी से पूर्व पाकिस्तान में 26.7 प्रतिशत हिन्दू एवं सिख आबादी थी जो आज 1.3 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज के लोगों का उत्पीड़न चरम स्तर पर पहुंच चुका है। इस समाज की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया और उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा ननकाना साहिब के मुख्य ग्रंथी की पुत्री को पाकिस्तानी युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। प्रधानमंत्री के दबाव के चलते युवती को तो रिहा करा दिया गया लेकिन इसके बाद आरोपी व उसके परिजनों ने गुरूद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव किया जो पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं देश के हर नागरिक का अधिकार सुरक्षित है और सभी को लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत पूर्ण स्वतंत्रता भी दी जा रही है। सम्बोधन के दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी के जयघोष करते रहे। रैली को मेयर रामपाल सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुरेश परिहार, नरेंद्र मानस, केके दास, उत्तम दत्ता, तरूण दत्त, अनिल चैहान, ईश्वरी प्रसाद राठौर, वीरेंद्र सामंती, राजेश बजाज, नेत्रपाल मौर्य सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन भारत भूषण चुघ ने किया। इस दौरान जसविंदर सिंह खरबंदा, ललित मिगलानी, किरन विर्क, वीरेंद्र सामंती, रामप्रकाश गुप्ता, राधेश शर्मा, निखिल शर्मा, अमित पुरोहित, राकेश शर्मा, बिट्टू शर्मा, गोविंद राय, अजय नारायण, आशीष छाबड़ा, प्रमोद शर्मा, नरेश सागर, घनश्याम श्यामपुरिया, राजेश राय, कुंदन राठौर, मनोज मिस्त्री, संजय ठुकराल, बंटी कोली, गौरव आहुजा, हरीश भट्ट, अर्जुन विश्वास, राजेश ग्रोवर, रामकिशन कोली, फरजाना बेगम, दीपक ग्रोवर, जगदीश सुखीजा, कुंदन सिंह राठौर, अमित नारंग, अंकित चन्द्रा, विक्की आहुजा, आशू मिड्ढा, राहुल सरीन, सुनील झाम, रोहित खुराना, अमनदीप सिंह, नरेश गिरधर, अंकित ठुकराल, अनिल गुप्ता, सोनू खुराना, बबलू विर्क, मनोज छाबड़ा, बाबी टुटेजा, जतिन नागपाल, गौरव मुंजाल, अवतार खुराना, केना मंडल, संजीव शाह, मनोज अधिकारी, शेर सिंह चुफाल, अजीत सिंह, अजीत कुमार, शुभम ढाली, मनोज, शानू, अजीत साहा, राजकुमार शाह, मिथुन अधिकारी, अमलेन्दु ढाली, मनोहरलाल गंगवार, महेश राय, श्यामली, विजय डे, विधान राय, गौरव गंगवार, शंकर सरकार, राकेश वर्मा, रमन राय, धीरज विश्वास, रतन राय, पृथ्वीराज, कार्तिक, कुमारेश, सुरेश शर्मा, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, तेजपाल यादव, मनी मौर्या, आकाश रस्तोगी, भीम यादव, पुष्पेंद्र यादव, कृष्ण प्रकाश, विनोद सिंह, राम सिंह, दुर्गा शरण, राजीव सिंह, राजेश, राकेश, मनेन्द्र कांडपाल, आनंद शर्मा, अंकित चन्द्रा, हुकुम सिंह, भारती सागर, रवि, अमन पाठक, एके सक्सेना, तरूण गहलौत, सुशील चैहान, अक्षय गहलौत, आदेश राणा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप, इंद्रजीत, राहुल, अभिषेक, जयदेव, गणेश, श्यामलाल, मीरा, अशोक, पारूल गुप्ता, अभिमन्यु देवराय, अनिता वैद्य,नारायण हालदार, शिवकेश यादव, अखिल विश्वास, शिवकुमार राय, अमल मंडल, रमेन विश्वास, भीम राय, राम राय, साधन पांडे, मिंटू विश्वास, युधिष्ठिर सिकदार, समीर बैरागी, रविन्द्रनाथ बैरागी, सुब्रत चक्रवर्ती, राम हालदार, सुमला मंडल, श्वेता मिश्रा, किरन राठौर, रामवती, देवी मंडल, सविता, रेखा, पार्वती, मीना, कान्ती, नीरू साना, हिमांशु, गौरंग मंडल, राजेश ढाली, सुखलाल सरकार, प्रभाष सरकार, अजय सरकार, विजय सरकार, सुमित राय, समीर राय, राजेश सरकार, रामू मण्डल, लाभ सिंह, रोबिन मंडल, बिट्टू झाम, सुरेश मंडल, मोहन सरकार, पप्पू मंडल, भोला सरकार, दुलाल, विशाल मंडल, सुचित्रा राणा, विक्की मंडल, रोहित मण्डल, भवतोष मण्डल, विकास मंडल, अशोक सरकार, शम्भू सरकार, राकेश मंडल, पप्पू यादव सहित नगर एवं आसपास क्षेत्रों से आये हजारों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.