फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। तमंचे से फायर झोंककर टैम्पो चालक पर सरेशाम कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं समेत कुल आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों में से चार को दबोच लिया जबकि बाकी के फरार चार अभियुक्तों की तलाश पुलिस को सरगर्मी से है। गौरतलब है कि बीते 1 जनवरी को ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह के भाई रवि पर हथियार बंद बदमाशों ने सरे शाम तमंचे से फायर झोंक कर कातिलाना हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस को जैसे ही इसका पता चला उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल टैम्पो चालक को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों की मानें तो कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारी गई थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने घायल टेंपो चालक के भाई गजेंद्र की तहरीर के आधार पर ढकिया नंबर एक निवासी प्रदीप शर्मा, काके शर्मा, सुभाष शर्मा पुत्रगण शेर शर्मा के अलावा कार्तिक पुत्र सिल्ली, राजू शर्मा पुत्र बिल्लू समेत शेरशर्मा की 3 पुत्रियांे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सीओ मनोज ठाकुर के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी कार्तिक और उसकी मां आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि ओमवीर शर्मा और मो. अकील के नाम जांच के बाद प्रकाश में आये थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गोलीकांड पीड़ित की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.