मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला गुबार
रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस व चिकित्सा आदि क्षेत्रों में की गयी मूल्य वृद्धि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर बाटा चैक पर केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने केंद्र सरकार पर दिनोंदिन महंगाई बढ़ाने का आराोप लगाते हुए भाजपा को जनविरोधी बताया। उनका कहना था कि केंद्र सरकार जनअपेक्षाओं पर हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई के मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए एनआरसी व सीएए जैसे मुद्दे जनता के सामने लाये जिसे जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा ने कहा कि सरकार ने रसोई गैस, प्याज आदि आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर महिलाओं के घर का बजट बिगाड़ दिया है। भाजपा सरकार आम जनता व गरीब विरोधी साबित हुई है। इस दौरान राजीव कामरा, नंदलाल, ममता रानी, सीपी शर्मा, बाबू खान, राजेश कुमार, छेदालाल, मोहन, विकास मल्लिक, मोनू निषाद, इंद्रजीत सिंह, सुमित राय, नदीम खान, संजीव रस्तोगी, अमर कश्यप, हरेंद्र, आनंद शर्मा, मोहन भारद्वाज, विजय यादव, साजिद खान, फरीद अहमद, विजय मंडल, विशाल, धीरज शाह, नबाब सिंह प्रीती साना, चंद्रशेखर, नागेश पनेरू, भूषण कुमार, सचिन आनंद, राजू कोली, अशफाक, वीरेंद्र शर्मा, रंजीत तिवारी, उमर खान, इदरीस, राजू, दिलशाद, कमरूल हसन, बदरूद्दीन, रईस अहमद, दिनेश, लक्की, राजेश सिंह, आबिद, रोहित, अनिल शर्मा, फरमान अली, मनवीर सिंह, जगदीश कर्मकार, उमेश, चंद्रशेखर गांगुली व अशोक राय आदि मौजूद थे। काशीपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आ“वान पर यहां एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। महाराणा प्रताप चैक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि रसोई गैस के दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोत्तरी व मेडिकल काॅलेजों में उपचार महंगा किए जाने से आम जन बुरी तरह परेशान है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार आर्थिक महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दों को नकार कर दूसरे अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे रही है इससे देश विकास की बजाय विनाश की ओर बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गलत नीतियों के कारण आज देश की हालत बद से बदतर हो गई है। पुतला दहन करने वालों में अरुण चैहान, शफीक अहमद अंसारी, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, मुक्ता सिंह, जीशान अली, लक्ष्मी गर्ग, मिर्जा अजीम बेग, सुभाष पाल, अलका पाल, मंसूर अली मेफेयर, मुशर्रफ हुसैन, अफसर अली, जगदीश पनेरु, गौरव रस्तोगी आदि मौजूद थे।