पुलिस ने किया हुई कई चोरियों का खुलासा
37 मोबाइल, एक लैपटाप, कपड़ों सहित चार गिरफ्तार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस ने गत दिनों क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चोरी के सामान सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। मामले का खुलासा आज एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने किया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और सीओ अमित कुमार ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में गत दिनों लक्की कक्कड़ की दुकान पर ताले तोड़कर कई मोबाइल व समीप की दुकान के ताले तोड़कर कपड़े चोरी कर लिये गये थे जिस पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज से पता लगा कि इसमें संदिग्ध लोग लिप्त थे। पुलिस ने पता किया कि दिनेशपुर में ग्राहक सेवा केंद्र में ताले तोड़कर नकदी व सामान , लालपुर में शराब की दुकान तोड़कर शराब की बोतलें, नकदी व मोबाइल, लालपुर में मोबाइल की दुकान तोड़कर दर्जनों मोबाइल भी चोरी किये गये थे जिसमें कई नकाबपोश नजर आये थे जिसमें पता लगा कि सभी वारदातों में एक ही गैंग शामिल है जिस पर अपराधियों का रिकार्ड खंगाला गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नानकसागर कालोनी नानकमत्ता निवासी सुमित पुत्र दिनेश चंद, राहुल पुत्र राधेलाल हेमकरा नबाबगंज बरेली निवासी अनिल कुमार पुत्र नरेश पाल, भूपेंद्र पुत्र रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बरखेड़ा पीलीभीत निवासी ब्रजेश पुत्र पुत्तन फरार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल बरामद किये। पूछताछ में पता चला कि ब्रजेश के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देते थे और उनकी निशानदेई पर सुमित, अनिल और ब्रजेश के कमरे से चोरी के 20मोबाइल, एक लैपटाप, दो जींस व पांच कमीजें, भूपेंद्र व राहुल के कमरे से चोरी के 6 मोबाइल, दो जींस, पांच कमीजें बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी इतने शातिर थे कि किसी भी चीज की जरूरत होने पर वह सम्बन्धित दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इनमें से एक आरोपी सुमित ने नानकमत्ता में बैंक में भी चोरी का प्रयास किया था लेकिन पुलिसकर्मी के पहुंचने पर वह असफल हो गया था और फायरिंग कर फरार हो गया था। पुलिस टीम में ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, नानकमम्त्ता कमलेश भट्ट, एसआई कौशल भाकुनी, विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, अर्जुन गिरी, कां. राकेश खेतवाल, कल्याण सिंह, नीरज शुक्ला, प्रदीप नेगी,संतोष, राकेश उप्रेती, महेंद्र कुमार शामिल थे।