श्याम टाकीज रोड पर लाल निशान से मचा हड़कम्प

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री ऐप में शिकायत के बाद उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की तैयारियां शुरू कर दीं जिसके तहत तीनों विभागों की टीमों ने रविन्द्रनगर श्याम टाकीज रोड मुख्य मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण की जद में आ रही 60 दुकानों की पैमाइश कर उन पर लाल निशान लगाये। नगर निगम व अन्य विभागों की इस कार्रवाई से भवन व दुकान स्वामियों में हड़कम्प मच गया क्योंकि लाल निशान की जद में आ रहे कई भवनों औरदुकानों का पूर्ण रूप से ध्वस्तहोना लगभग तय हो चुका है। ऐसे में कई भवन स्वामी और दुकान स्वामियों के माथे पर चिंता की लकीरें उठनी शुरू हो गयी हैं। गत सायं नगर निगम के मानचित्रकार रामसिंह, लोक निर्माण विभाग और उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी श्याम टाकीज मुख्य र्मा पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य मार्ग के बीच से दोनों ओर की नापजोख कर 60 दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाये। मानचित्रकार रामसिंह ने बताया कि न्यायालय में जनहित याचिका व सीएम ऐप में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है। श्याम टाकीज रोड व रविन्द्रनगर की मुख्यमार्ग की चैड़ाई 80 फिट थी लेकिन स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर चैड़ाई को कम कर दिया है। पैमाइश मुख्य मार्ग के बीच से 40-40फिट की गयी है। इसके अलावा भी पैमाइश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 200 से अधिक दुकानों व भवनांे पर लाल निशान लगाये जायेंगे। अतिक्रमण की जद में आ रहे सभी मकानों व दुकानों को ध्वस्त किया जायेगा। पैमाइश करने के बाद संबंधित दुकान और भवनस्वामी को इसकी सूचना दी जायेगी। निगम की इस कार्रवाई से रविन्द्रनगर और श्याम टाकीज के भवन और दुकान स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है क्योंकि जिस प्रकार गत दिवस पैमाइश के बाद लाल निशान लगाये जा रहे हैं उससे माना जा रहा है कि कई भवन और दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.