हाईकोर्ट के विभिन्न पदों की परीक्षा पर ठंड की मार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिष्ठान हेतु सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाइपिस्ट व सहायक लाइब्रेरियन की प्रारम्भिक परीक्षा में ठंड का असर दिखायी दिया।सभी परीक्षा केंद्रों में कुल परीक्षार्थियों के करीब आधे परीक्षार्थी हीपरीक्षा देने पहुंचे जिससे परीक्षा केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा। नगर के जनता इंटर कालेज में कुल 600पंजीकृत परीक्षार्थियों में 295 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए जबकि सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 480 में 327, आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में 452 में 250, भंजूराम अमर इंटर कालेज में 502 में 243 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार गुरूनानक हायर सेकेंड्री स्कूल में पंजीकृत 600, सरस्वती विद्या मंदिर में पंजीकृत 480, रेनबो स्कूल में पंजीकृत 480 व कृष्णा इंटर कालेज में पंजीकृत 408 परीक्षार्थी में से भी अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सभीा परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था वही परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 भी लागू की गयी थी। सभी परीक्षा केंद्रों में प्रातः 10 से दोपहर 1बजे तक शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई।