कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर लगाया धमकाने का आरोप
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कांग्रेस के पार्षदों ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर मेयर पर धमकाने का आरोप लगाया है। महानगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्षदों ने कहा कि भय न भ्रष्टाचार जो करेगा विरोध उसके नाम के आगे होगा लाल निशान। यह बात मेयर ने कांग्रेस पार्षदांे से कही। उन्होंने कहा कि जनता ने पार्षदों को जनसमस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों के लिए चुना है लेकिन पिछले एक वर्ष से मेयर के कार्यकाल में न तो जनसमस्याओं का समाधान हो रहा है और विकास कार्य भी पूरी तरह ठप हैं। उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं को लेकर जब कांग्रेस पार्षद क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर मेयर के पास जाते हैं तो मेयर महज आश्वासन देते हैं जबकि कोई कार्य नहीं होता। वार्ड 1 के पार्षद ने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल से शिमला बहादुर तक मार्ग निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास हो चुका है इसके बावजूद मार्ग निर्माण प्रारम्भ नहीं कराया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना पार्षद को विश्वास में ंलिये मेयर उनके वार्ड में अपनी इच्छानुसार चहेतों के मोहल्लों में लाइटें लगवा रहे हैं जबकि जिन मोहल्लों मंे लाइटों की आवश्यकता है वहां अनदेखी की जा रही है। वहीं अन्य पार्षदों ने कहा कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था चैपट है। मेयर ने कहा कि कूड़ा संग्रह वाहन कम हैं। वहीं वह सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कहते हैं। नेता प्रतिपक्षा ने बताया कि एक वर्ष में बोर्ड की चार बैठकें आयोजित होनी चाहिए लेकिन अभी तक दो बैठकें ही आयोजित हुईं। इतना ही नहीं कोरम पूरा हुए बिना मेयर ने जैव विविधता समिति का भीा गठन कर लिया जिसके खिलाफ पार्षदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समिति निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेयर पूरी तरह से पार्षदों की उपेक्षा कर रहे हंैै जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पार्षदों ने कहा कि मेयर के जनविरोधी कार्यों का पूरा विरोध किया जायेगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, रमेश कालरा, कैलाश राठौर, मोहन कुमार, अमित मिश्रा, बाबू खान, सुशील मंडल आदि मौजूद थे।
बिना भेदभाव के हो रहे हैं विकास कार्यःमेयर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। महानगर के समस्त 40 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। कुछ लोग विकास कार्यों को लेकर राजनीति कर रहे हैं जिसकी असलियत जनता जानती है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष में नगर के चहुंमुखी विकास में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जिन विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए हैं उनमें अनेक कार्यों मंे निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गय है। उन्होंने बताया कि शासन से धन उपलब्धता के अनुसार ही निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनेक वार्डों में मार्ग निर्माण कराये जा रहे हैं वहीं मुख्य बाजार में नाला निर्माण भी प्रारम्भ करा दिया गया है। इतना ही नहीं ट्रंाजिट कैंप में नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि नगर में हो रहे विकास कार्यो को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उनका मकसद विकास कार्यों का विरोध कर अपनी राजनीति चमकाना है। लेकिन वह विकास कराने से पीछे नहीं हटेंगे तथा जनसमस्याओं का भी प्राथमिकता से समाधान करा रहे हैं।