अतिक्रमण के विरोध में पुलिस का किया घेराव
काशीपुर (उद संवाददाता)। सार्वजनिक कुएं पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर निगम पार्षद की अगुवाई में आज क्षेत्रवासियों ने पुलिस का घेराव कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में वार्ड 21 कटोरा ताल के पार्षद नजमी अंसारी ने बताया कि मोहल्ला खालसा स्थित छिदी हलवाई के समीप वर्षों पुराना एक कुआं है इस कुए के चारों ओर नगर निगम की जमीन है। आरोप है कि हाल दिल्ली तथा स्थाई मोहल्ला खालसा काशीपुर निवासी कमाल पुत्र कामिल हुसैन उत्तफ खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि निगम की भूमि को लोहे के एंगल से कवर किया जा रहा है जबकि बीते 4 दिसंबर को निगम कर्मचारियों द्वारा उपरोत्तफ स्थान से अतिक्रमण हटाया गया। मोहल्ले वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उनके द्वारा अवैध कब्जे का विरोध किया तो कब्जेदार उनसे झगड़ा फसाद पर उतारू है। पुलिस का घेराव करने वालों में नसीर अहमद, मोहम्मद शरीफ, मुकीम अहमद, शादाब, मुस्तकीम मिर्जा, शमशेर आलम, परवेज आलम, आरिफ, हनी, समीर, जब्बार, मोहम्मद शफीक, अब्दुल हमीद, सलाम, मोहम्मद सईद, आदिल अंसारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।