डोर टू डोर डिलीवर होगा डीजल
भारत पेट्रोलियम के साथ केसर सिंह एण्ड संस पेट्रोलपम्प की पहल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में पहली बार डोर टू डोर डीजल उपलब्ध कराने की भारत पेट्रोलियम कम्पनी ने पहल की है। उन्होंने अपने स्थानीय डीलरशिप केसर सिंह एण्ड संस पेट्रोल पम्प के माध्यम से ग्राहकों को डीजल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से आटोमेटिक गाड़ी लांचं की है जो स्कूल, फैक्ट्री, माॅल आदि स्थानों पर जाकर डीजल उपलब्ध करायेगी। केसर सिंह एण्ड संस के प्रतिनिधि ने बताया कि इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जायेगा और न ही गुणवत्ता से समझौता होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में रूद्रपुर में पहली बार यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जो जरूरत मंदों को उनके पास पहुंचकर डीजल उपलब्ध करायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक न्यूनतम मात्रा निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी पूरी आटोमेटिक होगी और इसमें ग्राहकों के साथ कोई छल नहीं होगा।