सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर फैक्ट्री से लाखों की लूट
शिमला पिस्तौर स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में हथियारबंद बदमाशों का धावा
लालपुर,(उद संवाददाता)। हथियारबंद बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकरएक फैक्ट्री में धावा बोलकर लाखों का माल उड़ा लिया। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार शिमला पिस्तौर में सवितार आटो कम्पोनेंट नामक फैक्ट्री है जो मिंडा की वेंडर है तथा स्पेयर पार्ट्स बनाती है। कम्पनी के एचआर हेड दीपक भट्ट ने बताया कि रात्रि 12 से 1बजे के बीच लगभग 3-4 हथियारबंद बदमाश फैक्ट्री में घुस आये और फैक्ट्री के गार्ड प्रेम कुमार और दूसरे गार्ड जो गोदाम में सो रहा था उसे बंधक बना लिया और उनका मुंह बांधकर कमरे में बंद कर दिया तथा फैक्ट्री का मुख्य द्वार खोल एक बड़ी गाड़ी फैक्ट्री में ले आये। वहां ताले तोड़कर 35 पेटियां स्पेयर पार्ट्स की, एक लैपटाप, एक मोटरसाइकिल, तीन कम्प्यूटर और तीन प्रिंटर उस वाहन में लादकर फरार हो गये। लूटे गये माल की कीमत लगभग 15-20लााख रूपए है। किसी तरह बंधनमुक्त होकर सुरक्षाकर्मियों ंने इसकी सूचना ए चआर हेड और पुलिसकर्मियों को दी। सूचना मिलने पर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सहित तमाम पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं।