अब किसानों को मिलेगा वर्षों से लम्बित मुआवजा
विधायक शुक्ला ने एनएचएआई के चेयरमैन से की मुलाकात, मुआवजा राशि देने के आदेश पारित
दिल्ली(उद संवाददाता)। विधायक राजेश शुक्ला ने आज एनएच एआई के चेयरमैन डाॅ एसएस संधू से दिल्ली में मुलाकात कर वर्षों से लंबित एनएच 74 के कृषकों का मुआवजा दिलाने एवं एनएच-74 पर रुके कार्य जैसे पुलभट्टðा के निकट ओवर ब्रिज एवं गदरपुर बाईपास एवं रुद्रपुर में मेडिसिटी के निकट रुके हुए कार्य को शीघ्र पूरा कराने के बाबत वार्ता की तथा मुख्य सचिव उत्तराखंड द्वारा जिला उधमसिंहनगर के कृषकों की अधिग्रहित जमीन के अर्द्धनगरी क्षेत्र में होने के नाते 1045 लोगों को मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र के गुणांक 02 यानी 4 गुना देने के संबंध में लिखित पत्र सौंपा। चर्चा के बाद डाॅ संधू ने सहमति दी तथा देर सायं उत्तफ मुआवजा राशि देने हेतु आरओ एनएचएआई को आदेशित कर दिया। इस प्रकार लगभग 4-5 वर्षों से जमीन अधिग्रहण के बाद भी अर्धनगरीय क्षेत्रों के 1045 लोगों को 4 गुना यानी 2 गुणाक के अनुसार मुआवजा नहीं मिल रहा था जबकि उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में 1 गुना यानी दो गुना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो गुणक यानी चार गुना मुआवजा देने का शासनादेश जारी कर दिया था, परंतु उत्तराखंड में स्पष्ट आदेश नहीं था, एक लंबे संघर्ष के बाद विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश सरकार से गत वर्ष उत्तफ आदेश कराने में सफलता पाई, परंतु उत्तफ आदेश जारी होने के बाद भी एनएच एआई के आरओ मुआवजा देने के बजाय आर्बिट्रेशन में चले गए। विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री तथा मुख्य सचिव उत्तराखंड से मिलकर पुनः पत्राचार कराया तथा मुख्य सचिव ने पुनः पत्र लिखा कि उत्तराखंड में अर्धनगरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र ही माने जाएंगे। उत्तफ पत्र को लेकर विधायक शुक्ला ने दिल्ली में एनएचएआई के चेयरमैन डाॅ संधू (जो पूर्व में उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं) से मुलाकात की तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्री संधू ने इस संबंध में आदेश पारित कर दिया कि अर्धनगरी क्षेत्र की अधिग्रहित भूमि जो नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं है उसे ग्रामीण क्षेत्र का मानते हुए उसका मुआवजा चार गुना दिया जाए। इस प्रकार वर्षों से लंबित इस मुद्दे पर आर्थिक क्षति झेल रहे उधमसिंहनगर के 1045 परिवारों को करोड़ों रुपए का भुगतान प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। साथ ही विधायक शुक्ला ने एनएच 74 पर गदरपुर बाईपास, किच्छा में पुलभट्टा के निकट ओवरब्रिज तथा मेडिसिटी रुद्रपुर सहित अनेक स्थानों पर अधूरा कार्य होने से नागरिको की परेशानी से डाॅ0 संधू को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूरा करने हेतु पेंच कसे।