सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करे पुलिसःएसएसपी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। एसएसपी पुलिस लाइन में क्राइम बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि समस्त थानाकर्मी लोगों से सम्पर्क करें और उन्हेंअपने घरों में सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके और सीसी टीवी के माध्यम से जनता और पुलिस को सहायता मिलेगी। प्रत्येक रविवार पुलिसकर्मी मोहल्लेवार नागरिकों के साथ बैठक करें। एसएसपी ने कहा कि जनपद के हिस्ट्रीशीटरों पर निगाह रखी जाये और सत्यापन अभियान चलाया जाये। क्योंकि यदि पुलिसिंग मजबूत होगी तभी अपराधों पर अंकुश लगेगा। एसएसपी ने कहा कि जनपद ककी जनसंख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में पुलिस को चैकन्ना रहना होगा। अवैध खनन पर रोक लगायी जाये, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण हो, रात्रि गश्त में तेजी लायी जाये और सभी चैकीदारों से सम्पर्क किया जाये और अपने नम्बरों का आदान प्रदान किया जाये। बैठक में एएसपी जगदीश चंद, देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ अमित कुमार, सुरजीत सिंह, महेश बिंजोला, मनोज ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत, अनीता गैरोला, मनीष शर्मा सहित समस्त थानों के प्रभारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.